हिसार : पांच दिन से लापता व्यक्ति का नहर से बरामद हुआ शव

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पांच दिन से लापता व्यक्ति का नहर से बरामद हुआ शव


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, अस्पताल में किया हंगामा

पुलिस पर इस मामले में सही कार्रवाई न करने का आरोप

हिसार, 22 मार्च (हि.स.)। जिले की बालसमंद नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ

है। उसकी पहचान नेताजी कॉलोनी निवासी लगभग 44 वर्षीय गुलशन उर्फ राजू के रूप में हुई

है। वह पांच दिनों से घर से गायब था और शहर की 12 क्वार्टर चौकी में उसकी गुमशुदगी

का केस दर्ज है। परिजनों ने इसे हत्या मामला बताते हुए पड़ाेसी पर आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस

पर भी उचित कार्रवाई न करने की बात कही है।

सामान्य अस्प्ताल में आए परिजनों ने बताया कि पड़ोस का ही धर्मेंद्र गुलशन

को अपने साथ ले गया था लेकिन पुलिस ने धर्मेंद्र से भी गंभीरता से पूछताछ नहीं की।

इसको लेकर शनिवार को परिजनों ने नागरिक अस्पताल में हंगामा किया। उन्होंने हत्या की

आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि परिजनों

के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों का आरोप है कि गुमशुदगी

की शिकायत 12 क्वार्टर चौकी में दी गई थी। इसके बावजूद एसआई विनोद कुमार ने कोई कार्रवाई

नहीं की। गुलशन को साथ लेकर गए धर्मेंद्र से भी सख्ती से पूछताछ नहीं की गई। परिवार

वालों ने हत्या का शक जताया है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

मृतक के भाई नरेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। अब नेताजी

कॉलोनी में रह रहे हैं। उसका भाई गुलशन करीब तीन वर्षों से हिसार में रहकर ऑटो मार्केट

में काम करता था। गत 18 मार्च को नेताजी कॉलोनी के रहने वाले धर्मेंद्र के साथ दोपहर

के समय घर से निकला था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है। मृतक के भाई ने बताया कि देर शाम

तक धर्मेंद्र घर नहीं आया इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।

पुलिस ने 19 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। गुलशन की पत्नी स्नेह लता

ने बताया कि पडोसी धर्मेंद्र ही गुलशन की बाइक घर पर खड़ा करके चला गया। जब गुलशन के

बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह ऑटो मार्केट में गया हुआ है लेकिन वह शाम तक वापस

नहीं आया। महिला ने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र उनके पति गुलशन को लेकर गया था, लेकिन

12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने धर्मेंद्र सख्ती से पूछताछ नहीं की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story