हिसार: पुलिस प्रशासन के लिए जवानों का कल्याण सर्वोपरि : शशांक कुमार सावन

पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के मद्देनजर किया कल्याण गोष्ठी आयोजितहिसार, 22 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस प्रशासन के लिए जवानों का कल्याण सर्वोपरि है। ऐसे में संबंधित अधिकारी उनकी जरूरतों व सुविधाओं का ध्यान रखें और समस्याओं का समाधान करें। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन शनिवार को पुलिस लाइन स्थित जीओ मैस के मीटिंग हाल में वेलफेयर बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसमें पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी थाना, चौकी, क्राइम युनिट व पुलिस लाइन से आए पुलिस कर्मियों की वेलफेयर से संबंधित समस्याएं सुनी। निवारण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीएसपी मुख्यालय कमलजीत, डीएसपी किशोरी लाल, थाना प्रभारियों सहित वेलफेयर इंस्पेक्टर वेदपाल, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन अधिकारी, एचडीएफसी बैंक कर्मचारी, क्राइम युनिट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं, सरकारी आवासों व विभाग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही पिछली वेल्फेयर मीटिंग में रखी गई समस्याओं के संबंध में किये गए निवारण का क्रमवार पुलिसकर्मियों से फीडबैक लिया गया। इस बैठक में विभिन्न कर्मचारियों द्वारा रखी गई नई वेलफेयर से संबंधित समस्याओं में कइयों का मौके पर ही निवारण किया बाकी का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा भी लिया।पुलिस अधीक्षक ने वेलफेयर इंस्पेक्टर और लेखाकार को निर्देश दिए कि किसी भी कर्मचारी की आर्थिक जरूरत के समय उन्हें सही सलाह दें और विभाग से मिलने वाली मदद मुहैया करवाए। उन्होंने एचडीएफसी बैंक कर्मियों को पुलिस कर्मचारियों के एक्सीडेंट इंश्योरेंस के क्लेम केस के तुरंत निपटान के बारे में निर्देशित किया। थाना, चौकियों तथा पुलिस लाइन में स्वच्छता के मद्देनजर लगातार साफ-सफाई व बिल्डिंग के उचित रख रखाव रखने, पीने के पानी की सुविधा के लिए थाना व चौकियों व अन्य युनिटों में लगे आरओ में किसी भी प्रकार की कमी आने पर समय रहते ठीक करवाने, पानी की सप्लाई को दुरुस्त करने व पानी के पानी के दुरुयोग को रोकने के मध्यनजर, पानी व बिजली के उपकरणों को सुचारु रुप से रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बेवजह कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें, जो मच्छर आदि पैदा होने की वजह बनें। सभी खान-पान का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के स्वस्थ रखने के लिए व्यायामशाला का निर्माण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर