मंडी में बीती रात ढाबा मलिक पर चलाई गोली, आधी रात को खाना पैक करवाया

WhatsApp Channel Join Now
मंडी में बीती रात ढाबा मलिक पर चलाई गोली, आधी रात को खाना पैक करवाया


मंडी, 22 मार्च (हि.स.)। बिलासपुर के बाद अब मंडी में भी गोली चली है। यह वाक्या शुक्रवार की आधी रात को मंडी शहर के पास मंडी -सुंदरनगर मार्ग पर पुलघराट में एक ढाबा मालिक के साथ घटित हुआ है जिससे एक बार फिर से सनसनी का माहौल है। प्रदीप गुलेरिया जो मंडी शहर के ही साथ लगते केहनवाल क्षेत्र के गांव दियाड़ी का रहने वाला है, पुलघराट में रायल लश किचन के नाम से ढावा चलाता है, ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि रात को लगभग 12 बजे जब वह अपने ढावे में ही था तो एक बाइक उसके ढावे के बाहर रूकी। उसमें दो युवक सवार थे। इन युवकों ने अंदर आकर उसे खाना पैक करने को कहा। वह किचन में खाना पैक करने लगा।

ढावा मालिक ने बताया कि एक युवक उसके साथ किचन में ही खड़ा हो गया। खाना पैक करने में उसे दस मिंट के लगभग समय लगा। जब वह अपने काउंटर पर पहुंचा तो उसने देखा कि दूसरा युवक उसके कैश बाक्स से पैसे निकाल रहा है। उसने उसे रोका और विरोध किया तो उसने जेब से पिस्तौल निकाल कर उस पर गोली दाग दी। ऐसा होते देख उसने तुरंत अपना बाजू आगे कर दिया जिससे यह गोली उसके गालों को छलनी करते हुए जबड़े में जा घुसी व वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। गोली लगने से उससे खूब बहने लगा और इसी बीच दोनों युवक ढावे में लगे एलईडी टीवी को भी अपने साथ ले गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। घायल हालत में उसे नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज में ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए मंडी सदर पुलिस थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 307, 3/5 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक टीम भी गोली चलाने वालों की तलाश करने के लिए एएसपी मंडी सचिन हिरेमठ की अध्यक्षता में गठित कर दी है। आरंभिक जांच में पता चला है कि ये बाइक सवार दो थे जिनमें से एक ने सफेद टोपी व दूसरे ने काले रंग का हेलमेट लगा रखा था।

घायल प्रदीप गुलेरिया ने यह भी बताया कि दोनों युवक पंजाबी में बात रहे थे। उनका यह भी आरोप रहा कि पुलिस को जब फोन किया गया तो वहां से जवाब आया कि आप खुद अस्पताल चले जाओ।

इधर, मेडिकल कालेज में उपचाराधीन प्रदीप गुलेरिया की हालत खतरे से बाहर बताई गई है तथा पुलिस ने उसका बयान लिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने भी मेडिकल कालेज पहुंच कर प्रदीप गुलेरिया की हालत जानी।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोली चलाई गई जबकि बीती रात मंडी के पास एक ढावा संचालक को गोली मार दी। उसके जबड़े में अभी भी गोली फंसी हुई है। गोली मारने वाले युवक ढावे का कैश भी लूट कर ले गए। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है और अब सबको इसके बारे में सोचने की जरूरत है।

इधर, नागरिक सभा मंडी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजे ज्ञापन में गोली कांड पर गंभीर चिंता जताते हुए ऐसे तत्वों को प्रदेश में घुसने से रोकने की मांग उठाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story

News Hub