गन्नौर में ट्रामा सेंटर बनाने पर विचार करेगी सरकार: आरती सिंह
चंडीगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। गन्नौर के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को विधानसभा में गन्नौर में जीटी रोड पर ट्रामा सेंटर बनाने की मांग काे उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हर 60 किमी पर एक ट्रामा सेंटर बनाने के नियम हैं। खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज, सोनीपत व पानीपत के सिविल अस्पताल व समालखा अस्पताल सहित 6 ट्रामा सेंटर हैं। सरकार गन्नाैर में जीटी राेड पर ट्रामा सेंटर बनाने
पर विचार करेगी।
देवेंद्र कादियान ने कहा कि करनाल से लेकर कुंडली तक जीटी रोड पर एक भी ट्रामा सेंटर नहीं हैं। नेशनल हाईवे पर सडक़ हादसों में रोज लोगों की जान जा रही है। मौजूदा ट्रामा सेंटर में सुविधाओं का अभाव है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जीटी रोड पर आधुनिक ट्रामा सेंटर पर सरकार सकारात्मक तरीके से विचार करेगी।
पूर्व मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल के सवाल पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि स्वामी दयानंद खेल स्टेडियम के रखरखाव व मिट्टी भरत के लिए 61 लाख 83 हजार रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। बॉक्सिंग हॉल की मरम्मत पहले ही करवाई जा चुकी है। मातनहेल व कबलाना खेल स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी राशि मंजूर की है। भुक्कल ने कहा कि झज्जर के स्वामी दयानंद खेल स्टेडियम सहित गांवों में स्थापित सभी खेल परिसरों की जर्जर हालत है। इनमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा