गुरुग्राम पुलिस ने देशभर में करीब 34 करोड़ रुपये की ठगी का किया खुलासा

WhatsApp Channel Join Now

-पुलिस ने 24 आरोपियों को साइबर ठगी के आरोप में किया गिरफ्तार

-9017 शिकायतों का पुलिस ने किया खुलासा

गुरुग्राम, 26 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने देशभर में करीब 34 करोड़ रुपये की ठगी में 24 आरोपियों को गिरफ्तार करके ठगी की 9017 शिकायतों में कार्रवाई की। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए 9 मोबाइल फोन का इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ।

साइबर अपराध के सहायक आयुक्त प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 24 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। थाना साइबर अपराध पूर्व से महिला उपनिरीक्षक सीमा ने ठगी के आरोपी भेरूलाल शर्मा, हितेश सेन व देवेंद्र को काबू किया। आरोपी अभिषेक तिवारी, दीपक राजपूत, राजेंद्र कुमार व मनीष श्रीवास्तव को पुलिस थाना साइबर पूर्व में जांच अधिकारी मुख्य सिपाही नरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार किया। मयंक नरूला व दिनेश वर्मा को पुलिस थाना साइबर पूर्व में जांच अधिकारी एएसआई शिव कुमार ने, आरोपी प्रकाश चंद्र, रजत, विकास उर्फ विक्की, सुनील कुमार, दीपक उर्फ मोनू, ताहिर हुसैन, दीपक कुमार, रणदीप, नवीन कुमार, दीपांशु, धीरज तंवर व राहुल को पुलिस थाना साइबर पूर्व में अनुसन्धान अधिकारी मुख्य सिपाही पारसराम ने काबू किया।

आरोपी ताहिर नसीम मलिक, बिजेंदर मेघवाल व योगेश कुमार जाखड़ को पुलिस थाना साइबर पूर्व में जांच अधिकारी एएसआई राकेश द्वारा काबू किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 9 मोबाईल फोन का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा का अवलोकन कराया गया। आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 33 करोड़ 94 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 9017 शिकायतें और 310 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 24 केस हरियाणा में दर्ज हैं। गुरुग्राम में साइबर ठगी के 5 केस दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट फ्रॉड व डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी करते थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub