पीएम आवास याेजना से गरीबों के पक्के आशियाना का सपना हो रहा पूरा

WhatsApp Channel Join Now
पीएम आवास याेजना से गरीबों के पक्के आशियाना का सपना हो रहा पूरा


धमतरी, 21 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए आवास निर्माण में बेहद सहायता प्रदान करने वाली योजना है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ऐसे गरीब परिवार जो अपना खुद का पक्का मकान नहीं बना पा रहे थे उनके लिए यह बहुत सहायक हुई है। इस योजना का लाभ उठाकर आज हितग्राही अपना स्वयं का पक्का मकान आसानी से बना पा रहा है। इस योजना के तहत सभी गरीब परिवार जो इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता रखते है. उनके सपनों का आशियाना तैयार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत कुरुद से वर्ष 2024-25 में लाभान्वित ग्राम पंचायत अंवरी के हितग्राही दौलत राम की यह कहानी है। दौलत राम स्वयं व अपने चार पुत्री और एक पुत्र के साथ निवासरत हैं। उनकी पत्नी नहीं होने के कारण अपने परिवार का बड़ी मुश्किल से भरण-पोषण कर पा रहे थे। ग्राम पंचायत अंवरी में हितग्राही कबाड़ी का कार्य कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। दौलत राम कबाड़ी का कार्य करके इतने पैसे नहीं बचा पाते थे, जिससे वह अपने लिए एक पक्का मकान बना सके। हितग्राही दौलत राम अपनी पुश्तैनी कच्ची मकान में रहते थे। वर्षा के दिनों में इस मकान में इनका गुजर-बसर बढ़ा ही कष्टदायी हो जाता था। मकान के दीवार में सीलन आ जाती थी, ऊपर मकान में कच्ची छत होने के कारण पानी टिपकता था और मिट्टी की दीवार होने के कारण चूहों ने भी जगह-जगह बिल बना लिए थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए पात्रता रखने के कारण दौलत राम का नाम आवास निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा चयन किया गया जिसके फलस्वरुप उसके आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। उन्हें इस योजना के बारे में अधिक जानकारी जनपद पंचायत द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मिला। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उन्हें यह पता चला कि इस योजना के तहत हमें कितनी कितनी राशि कब-कब मिलेगी और कैसे हमें अपना आवास अच्छे से बनाना है। अब उनका परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित पक्के मकान में बहुत सुख पूर्वक निवास कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story