जींद : भाकियू ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
जींद : भाकियू ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन


जींद, 28 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और नगराधीश डा. आशीष को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने की। उन्होंने कहा कि 19 मार्च को केंद्र सरकार से बातचीत के बाद वापस लौट रहे किसानों को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और उसके बाद रातोंरात शंभू तथा खनौरी बार्डर को खाली करवा कर किसानों तथा उनके सामान को जबरदस्ती हटा दिया गया।

ट्रैक्टर ट्रालियों समेत किसानों के उपकरणों को तोड़ दिया गया। किसानों का सामान चोरी हो गया। पंजाब पुलिस ने जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुलचने का काम किया है। वहीं केंद्र सरकार अमेरिकाए यूरोपीय संघ और न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रही है।

यह समझौते देश के राष्ट्रीय हितों के लिए हानिकारक साबित होंगे। किसानों ने मांग की कि पुलिस द्वारा अंधाधुंध बल प्रयोग बंद दिया जाए। हिरासत में लिए गए किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए। किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों को छोड़ा जाए। धरना स्थल से किसानों का सामान चोरी हो गया, यह सारे सामान की भरपाई पंजाब सरकार करे।

इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, जिला अध्यक्ष बारू राम, युवा जिला अध्यक्ष बिंद्र नंबरदार, जयबीर राजपुरा भैण, भारतीय किसान सभा के फूलसिंह श्योकंद, राजेंद्र पहलवान, छज्जू राम कंडेला आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub