व्यासघाट में शराब की दुकान खोले जाने पर भड़के ग्रामीण

पौड़ी गढ़वाल, 28 मार्च (हि.स.)। कोट ब्लाक के ग्रामीणों ने व्यासघाट में शराब की दुकान खोले जाने की प्रक्रिया का विरोध किया है। कहा कि यहां शराब की दुकान खुलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर शराब की दुकान नहीं खोले जाने की मांग की। शुक्रवार को कोट ब्लाक के ग्राम पंचायत नौगांव की प्रधान प्रशासक अनीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि व्यासघाट एक अतिप्राचीन धार्मिक स्थल है, जिसकी महत्ता कई पुराणों में बताई गई है। यहां क्षेत्र का पैतृक घाट भी है। साथ ही यहां पर गंगा ओम स्वरूप भी बनाती है। बताया कि यहां पर वेदों के रचयिता आदि कवि महर्षि व्यास का प्राचीन मंदिर भी स्थित है। कई धार्मिक, पौराणिक व सांस्कृति इतिहास के इस स्थल पर शराब की दुकान खोला जाना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। कहा कि प्रशासन के इस फैसले से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि यहां पर शराब की दुकान खोले जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कमलेश सिंह, संतन चौहान, अंकित, रामचंद्र सिंह, बृजमोहन पोखरियाल, हेमवंती देशवाल, विनोद चौहान, जगदीश चौहान, संगीता देवी, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल थे। वहीं, विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन को जांच के निर्देश दिए है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह