मुंबई सिटी के कोच पेट्र क्राटकी ने प्लेऑफ मुकाबले से पहले टीम को दिया जीत का मंत्र

WhatsApp Channel Join Now
मुंबई सिटी के कोच पेट्र क्राटकी ने प्लेऑफ मुकाबले से पहले टीम को दिया जीत का मंत्र


मुंबई सिटी के कोच पेट्र क्राटकी ने प्लेऑफ मुकाबले से पहले टीम को दिया जीत का मंत्र


मुंबई, 28 मार्च (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ कांतिरावा स्टेडियम में करो या मरो की स्थिति में उतरना होगा। इस अहम मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच पेट्र क्राटकी और स्टार फॉरवर्ड निकोलास करेलिस ने टीम की तैयारियों और मानसिकता को लेकर अपना आत्मविश्वास जाहिर किया।

मुंबई सिटी एफसी हाल ही में इसी मैदान पर बेंगलुरु एफसी को 2-0 से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, जिससे टीम के हौसले बुलंद हैं। हालांकि, कोच क्राटकी और करेलिस को पता है कि यह मुकाबला पूरी तरह अलग होगा और टीम को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी। मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच पेट्र क्राटकी ने टीम की एकजुटता को जीत का सबसे बड़ा कारण बताया।

उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम किसी भी चीज़ की कमी नहीं महसूस कर रहे हैं। यह हमेशा एक टीम प्रयास होता है। करेलिस ने दस गोल किए हैं, लेकिन यह केवल उनकी वजह से नहीं है, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाता है, कोई असिस्ट देता है, तो कोई सही समय पर सही जगह पर मौजूद रहता है।

निकोलास करेलिस, जो इस सीजन में अब तक 10 गोल कर चुके हैं, ने भी टीम को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा, एक स्ट्राइकर के रूप में गोल करना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन यह मेरे साथियों की मेहनत का नतीजा है। उनकी मदद के बिना मैं यह नहीं कर सकता था।

बेंगलुरु एफसी देगा कड़ी चुनौती

मुंबई सिटी एफसी ने लीग चरण में बेंगलुरु एफसी को हराया था, लेकिन क्राटकी को पता है कि प्लेऑफ मुकाबले में विपक्षी टीम पहले से ज्यादा मजबूत होकर उतरेगी। उन्होंने कहा, बेंगलुरु एफसी पिछले मुकाबले में अपने कई अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रही थी, लेकिन इस बार वे पूरी ताकत के साथ उतरेंगे। हमें मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना होगा।

टीम का आत्मविश्वास ऊंचा

मुंबई सिटी एफसी इस मुकाबले से पहले शानदार लय में है और खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। करेलिस ने कहा, टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं और मैदान पर सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं। हमारा लक्ष्य प्लेऑफ तक पहुंचना था और अब हम इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

बेंगलुरु की मजबूत रक्षापंक्ति से मिलेगी कड़ी टक्कर

बेंगलुरु एफसी की मजबूती उनकी रक्षापंक्ति है, जिस पर करेलिस ने भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, उनकी डिफेंस काफी मजबूत है और उसे भेदना आसान नहीं होगा। साथ ही, वे हमारी किसी भी गलती का फायदा उठा सकते हैं। हमें धैर्य रखना होगा और अपने खेल पर ध्यान देना होगा। मुंबई सिटी एफसी के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है और टीम की कोशिश रहेगी कि इस जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub