कोलकाता, इंफाल और मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

WhatsApp Channel Join Now


कोलकाता, 28 मार्च (हि.स.)। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के प्रभाव से कोलकाता, मणिपुर के इंफाल और मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भारतीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के मध्य क्षेत्र में था, जो मोन्यवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। भूकंप के झटके कोलकाता, दक्षिण 24 परगना और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यहां किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

मणिपुर के इंफाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। इंफाल के थंगल बाजार इलाके में जहां कई पुराने बहुमंजिला भवन स्थित हैं, लोग घबराकर घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। हालांकि, पुलिस के अनुसार अब तक किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।

मणिपुर के उखरूल जिले में दोपहर 1:07 बजे एक और भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई। अधिकारियों के अनुसार, यह हल्का झटका था और इससे किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में भी बैंकॉक भूकंप के एक घंटे बाद दोपहर 1:03 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। क्षेत्रीय भूकंपीय केंद्र ने इसकी पुष्टि की है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल में आए इन भूकंपों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story

×
रोहतक: ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया
Icon
News Hub