हरिद्वार में साइकोट्रोपिक्स व नारकोटिक्स दवाइयों पर सख्ती
-जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
हरिद्वार, 28 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने साइकोट्रोपिक्स एवं नारकोटिक्स दवाइयों से जुड़ी कंपनियों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एनआईसी सभागार में बैठक कर कहा कि फार्मा सेक्टर में जनपद की साख खराब न हो, इसके लिए कागजों में चल रही फर्जी कंपनियों और गोदामों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सीओ सदर, सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर तथा महाप्रबंधक उद्योग की तीन सदस्यों वाली संयुक्त टीम का गठन करते हुए सभी सम्बंधित कंपनियों की जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाने व कंपनियों के खरीददारी आदेश पुलिस विभाग के साथ साझा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ड्रग्स का डायवर्जन न हो, निर्धारित कोटे एवं क्षमता से अधिक किसी भी कंपनी को साइकोट्रोपिक्स एवं नारकोटिक्स आदि प्रोडक्ट की सप्लाई न हो तथा किसी भी दशा में फर्जी खरीद फरोख्त न हो। उन्होंने नियम विरुद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक जितेंदर चौधरी, सीओ अविनाश वर्मा, इंस्पेक्टर विजय सिंह, ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला