पाकिस्तान की कट्टर व दुराग्रह भरी मानसिकता को नहीं बदला जा सकताः डॉ. जयशंकर

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान की कट्टर व दुराग्रह भरी मानसिकता को नहीं बदला जा सकताः डॉ. जयशंकर


नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के चिंताजनक हालत की जानकारी दी। पड़ोसी देश पाकिस्तान को कट्टर और दुराग्रह मानसिकता से ग्रसित बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे बदला नहीं जा सकता।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े कुछ प्रश्नों का उत्तर देते हुए डॉ. जयशंकर ने बताया कि भारत पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर करीबी से नजर बनाए रखे हुए है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में पिछले महीने फरवरी में ही हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के 10 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सिखों के खिलाफ तीन और अहमदिया के खिलाफ दो और एक ईसाई समुदाय के खिलाफ मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रतिनिधि ने हाल ही में इसका मुद्दा उठाया था। भारत ने कहा था कि पाकिस्तान में ‘मानवाधिकारों के हनन, अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों को चरणबद्ध तरीके से खंडित किया जा रहा है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर उन्होंने बताया कि 2024 में इस तरह के 2400 से अधिक मामले प्रकाश में आए हैं। वहीं, 2025 में अब तक 72 मामले सामने आ चुके हैं। इस बारे में उन्होंने अपने समकक्ष से बातचीत की है और विदेश सचिव भी पड़ोसी देश गए थे। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति हमारे लिए चिंता का सबब बनी हुई है।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान कट्टर और दुराग्रह मानसिकता से ग्रसित है और हम एक देश और सरकार के तौर इसे बदल नहीं सकते। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों को भारत शरण देता है और उन्हें लंबे समय के लिए वीजा सुविधा प्रदान करता है। 2014 तक भारत ने 15090 वीजा जारी किए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story

×
जींद : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा डिप्टी स्पीकर और सीएम मीडिया कोऑर्डिनेटर को ज्ञापन
News Hub