नारनौल में अव्यवस्थित सड़क निर्माण से बाजार रहा बंद

नारनाैल, 28 मार्च (हि.स.)। शहर के मुख्य बाजार में सड़क निर्माण के चलते शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा बाजार के बीचों-बीच रोड़ियों का ढेर डाल दिए जाने के कारण मुख्य बाजार का रास्ता अवरूद्ध हो गया। वहीं इससे बाजार में सीवर का पानी भी भर गया। जिस कारण सौ से अधिक दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें नहीं खोलीं।
इस मौके पर दुकानदारों ने सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए रोष प्रदर्शन भी किया।
गौरतलब है कि शहर में महावीर चौक से किलारोड तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस सड़क के निर्माण कार्य के चलते पुल बाजार से मानक चौक तक सड़क को तोड़ा गया है। वहीं मानक चौक से आजाद चौक तक तथा आजाद चौक से किलारोड तक सड़क को तोड़ दिया गया है। इतना ही नही यहां सड़क़ का काम पूरा भी नही हुआ है, इससे पहले सीटी पोस्ट आफिस व बाजार को जोड़ने वाली अन्य छोटी गलियों की सड़क़ को भी तोड़ दिया गया है। जिससे बाजार में लोगों का आना-जाना बिल्कुल बंद हो गया है।
ज्ञात हो कि शहर में चल रहे सड़क के निर्माण का मुद्दा हाल ही में ग्रिवांस की बैठक में भी उठा था। जिस पर मंत्री अरविंद शर्मा ने अधिकारियों से जल्द रोड के निर्माण की बात कही थी।
बैठक में डीएमसी आनंद शर्मा ने कहा था कि वे कोशिश करेंगे कि रोड का जल्द निर्माण हो। लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को ठेकेदार ने पुल बाजार से मानक चौक तक जाने वाले रोड के बीचों-बीच रोड पर रोड़ी का पूरा ट्रैक्टर डाल दिया। जिस कारण यह बाजार आज पूरी तरह बंद हो गया।
दुकानदारों सहित आमजन ने प्रशासन से शहर में चल रहे सड़क़ निर्माण कार्य को व्यवस्थित तरीके के साथ जल्द पूरा करवाने की गुहार की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला