छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियाें के आईईडी विस्फाेट से बस्तर फाइटर का एक जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियाें के आईईडी विस्फाेट से बस्तर फाइटर का एक जवान घायल


नारायणपुर, 28 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकमेटा थाना अंतर्गत कुतुल-बेड़माकोटी मार्ग में बस्तर फाइटर का एक जवान नक्सलियाें के लगाये गये आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से घायल हाे गया है। उसे तत्काल घटनास्थल से पुलिस कैंप ले जाकर उसका प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की है।

अधिकारियों के मुताबिक थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत कैम्प कुतूल से आईटीबीपी, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए माेटरसाइकिल के माध्यम से कुतुल एवं नवीन कैम्प बेड़माकोटी के मध्य रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान लगभग 9:30 से 10:00 बजे के मध्य कैम्प कुतूल से 1.5 किमी की दूरी पर कुतुल-बेड़माकोटी मार्ग में नक्सलियाें के लगाये गये आईईडी में विस्फाेट हुआ। आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के एक जवान के घायल हाे गया। जवान के सिर, हाथ और पैर में चोट आई है, जिसके बाद उसे साथी जवानों ने मौके से निकाला और पुलिस कैंप लेकर गए। वहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। फिर घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

उल्लेखनीय है कि उस इलाके में हाल ही में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि जवान की स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल उस इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story

×
समालखा पट्टी कल्याण में 2 अप्रैल से शुरू होगा भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
News Hub