पौड़ी के राठ में 12 साल से मार्ग का डामरीकरण नहीं होने पर ग्रामीण नाराज
पौड़ी गढ़वाल, 28 मार्च (हि.स.)।जिले के राठ क्षेत्रों के ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि 12 साल से शासन व प्रशासन उनके यहां एक मोटरमार्ग का डामरीकरण नहीं करवा रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे। अब ग्रामीणों ने डीएम के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को ज्ञापन भेजकर जल्द मोटरमार्ग के डामरीकरण की मांग की है।
शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीण एवं राज्यआंदोलनकारी देवानंद नौटियाल ने ज्ञापन भेजते हुए कहा कि 12 साल पहले यह मोटरमार्ग बनाया गया। मोटरमार्ग के डामरीकरण नहीं होने से सिरतोली, ढौला, ओडी, खील, डोवरा, पडाल, उपरैसैंण के ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल्द ही डीपीआर को स्वीकृत करवाते हुए मोटरमार्ग का डामरीकरण करने की मांग उठाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह