फरीदाबाद: वोटर लिस्ट में सुधार कार्य शुरू

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: वोटर लिस्ट में सुधार कार्य शुरू


13 मई को होगी संशोधित लिस्ट जारी; 11 पंचायतों में होने हैं उपचुनाव

फरीदाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में वोटर लिस्ट में सुधार का कार्य शुरू कर दिया गया है। 18 अप्रैल तक मतदाता वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने, पता बदलने सहित अन्य कई प्रकार के कार्य करा सकता है। जिला उपायुक्त की तरफ से इसको लेकर ईआरओ नियुक्त कर दिए गए है। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद में 11 पंचायतों में उपचुनाव होने है। इनमें 3 सरपंच और 8 पंच के लिए चुनाव कराया जाएगा। चुनाव से पहले प्रशासन ने वोटर लिस्ट में सुधार कार्य को शुरू किया है। इसको लेकर 3 खंडों तिगांव, बल्लभगढ़, और फरीदाबाद में श्वक्रह्र ( निर्वाचक पंजीयन अधिकारी) लगाए गए है। वोटर लिस्ट में सुधार कार्य 11 अप्रैल से शुरू किया जाएगा, जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि 10 अप्रैल तक वर्तमान वोटर लिस्ट को हर एक गांव के वार्ड अनुसार भेजा जाएगा। 25 मार्च से लिस्ट को हर गांव में वार्ड पर भेजने का काम चल रहा है। जिसके बाद 11 अप्रैल को वार्ड अनुसार ही वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। 11 अप्रैल से वोटर लिस्ट में सुधार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। किसी भी मतदाता जिसका नाम विधानसभा क्षेत्र की सूची में नाम शामिल है। वह अपने वोट से संबधित जैसे नाम जुड़वाना, नाम कटवाना, स्थान बदलवाना, नाम में संशोधन कराना, सहित अन्य कार्यों के लिए संबंधित नियुक्त जिला निर्वाचक अधिकारी के कार्यालय पर जाकर अपना काम करा सकता है। इसके अलावा वह मतदाता सूचना एवं संग्रहण केंद्र (वीआईसीसी) पर जाकर भी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। वोटर लिस्ट में सुधार का कार्य 18 अप्रैल तक किया जाएगा। 22 अप्रैल तक ईआरओ ( निर्वाचक पंजीयन अधिकारी) को मतदाता के सभी दावे और आपत्तियों का निपटारा करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub