फरीदाबाद : क्रेडिट कार्ड का बिल कम करवाने का झांसा देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। कैश अर्न पॉइंट्स दिलाकर क्रेडिट कार्ड का बिल कम करने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने आरोपी सौरभ मांझी(25) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ में सैक्टर-65 फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से फोन व वाट्सअप कॉल आया, जिसमें ठगो द्वारा कैश अर्न प्वाइंट के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल को दस हजार रुपए कम करने के बारे में बताया गया, इसके बाद ठगों ने वाट्सअप पर एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने को कहा तथा फिर शिकायतकर्ता से ठगों ने वेरिफिकेशन कोड पूछा, जिसे बताने के बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से एक लाख 49 हजार 250 रूपये कट गए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने एक आरोपी सौरभ मांझी (25) वासी सतना मध्य प्रदेश हाल सेक्टर 37 गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ठगी का काम करता है, ठगों द्वारा रिवाड्र्स पॉइंट्स के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल कम करने के लिए कॉल की जाती है, फिर उसके बाद वाट्सएप पर एप्लीकेशन लिंक भेजा जाता, जब कस्टमर द्वारा वह एप्लिकेशन फॉर्म भर दिया जाता, तो ठगों के पास क्रेडिट कार्ड का एक्सेस आ जाता है और ठगों द्वारा कस्टमर के पैसों को अपने किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। आरोपी ने बतलाया कि वह कॉल करता तथा उसका एक अन्य साथी फर्जी लिंक बनाकर देता। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर