युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप: स्टीलर्स और पिंक कब्स की बड़ी जीत, युवा पलटन ने बनाए रखी उम्मीदें


हरिद्वार, 26 मार्च (हि.स.)। वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में जारी युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप में बुधवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें जूनियर स्टीलर्स, जयपुर पिंक कब्स, युवा पलटन और पलानी टस्कर्स ने शानदार जीत दर्ज की।
स्टीलर्स ने वाइपर्स को दी करारी शिकस्त
दिन के पहले मुकाबले में जूनियर स्टीलर्स ने वास्को वाइपर्स को 63-26 से हराया। पहले हाफ में स्टीलर्स ने दो ऑल-आउट और एक सुपर रेड के दम पर 32-12 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में उन्होंने दो और ऑल-आउट कर मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। जया सूर्या 18 अंकों के साथ मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। स्टीलर्स अब 33 अंकों के साथ पूल ए में चौथे स्थान पर हैं, जबकि वाइपर्स 14 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर हैं।
जयपुर पिंक कब्स की शानदार जीत
दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक कब्स ने यूपी फाल्कन्स को 50-33 के बड़े अंतर से हराया। पहले हाफ तक कब्स ने 27-15 की बढ़त बना ली थी। मैच के दौरान परविंदर ने 16 अंक और के. धरनीधरन ने 13 अंक जुटाए। जयपुर पिंक कब्स अब 73 अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष पर हैं, जबकि फाल्कन्स 33 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
युवा पलटन की उम्मीदें बरकरार
तीसरे मुकाबले में युवा पलटन ने कुरुक्षेत्र वॉरियर्स को 50-33 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखीं। अजय गुलिया और करमबीर ठाकुर ने 10-10 अंक अर्जित किए। युवा पलटन अब 31 अंकों के साथ पूल बी में पांचवें स्थान पर है।
पलानी टस्कर्स की करीबी जीत
दिन के अंतिम मुकाबले में पलानी टस्कर्स ने चंडीगढ़ चार्जर्स को 36-33 से हराया। मोहित सुरेंद्र 15 अंकों के साथ बेहतरीन खिलाड़ी रहे। चार्जर्स 42 अंकों के साथ पूल बी में चौथे और टस्कर्स 41 अंकों के साथ पूल ए में तीसरे स्थान पर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय