फरीदाबाद : साइबर क्राइम के 19 मुकदमों में 39 आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


फरीदाबाद, 30 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 19 मुकदमों में 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 19 लाख 69 हजार 670 रुपए बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 से 28 मार्च तक साइबर पुलिस की टीमों ने 19 मुकदमों को सुलझाते हुए 39 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के दो, साइबर थाना सेंट्रल के दस व साइबर थाना बल्लभगढ के सात मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 19 लाख 69 हजार 670 रुपए बरामद किए हैं तथा 291 शिकायतों का निस्तारण कर एक लाख 13 हजार रुपए रिफंड कराए हैं, साथ ही एक लाख 44 हजार, 728 रुपए खातों में फ्रिज कराए गये हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अंकित जायसवाल, आकाश, प्रदीप तिवारी, डोनाल्ड बेंजामिन, साहिल गुप्ता, प्रताप सिंह, मनमीत,सुनील, विष्णु बेनीवाल, यश कुमार, सुखदेव, उत्कर्ष जैन, सुमित, रवि, सोनिंद्र भाटी, सुजल, सौरभ मांझी, वरुण गिरी, बंसीलाल, यश वर्मा, चिरांश, अनिल, आर्यन, रजत, दुर्गेश, मुकेश, सत्तार खान, मधुसूदन, कौशल राजा, विशाल, अभिषेक साहू, गौतम कंसल, श्रीकांत अग्रवाल, कपिल शर्मा, रामकुमार गौतम, जीसान आलम, नदीम हसन, दीपक नाडीवाल व प्रशांत का नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है आजकल टेलीग्राम, वाट्सअप ग्रुप व अन्य माध्यमों द्वारा शेयर मार्केट निवेश में प्रशिक्षण व निवेश तथा आईपीओ में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच ठगों द्वारा दिया जा रहा है। कस्टमर लालच में आकर पैसे निवेश कर देता है और फिर ठगों का शिकार बन जाता है। इसलिए ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट से बचें।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub