पानीपत:शराब के नशे में धुत बस कंडक्टर की मौत
पानीपत, 30 मार्च (हि.स.)। पानीपत के इसराना उपमंडल में शराब के नशे में धुत एक प्राइवेट बस कंडक्टर की रजबाहे में गिरने से मौत हो गई। कंडक्टर रात से ही गायब था। जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। उससे फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था।
रविवार सुबह स्थानीय लोगों उसे रजबाहे में गिरा देखा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और शवगृह में रख दिया।
जानकारी देते हुए भतीजे अमन ने बताया कि मृतक उसका चाचा रमेश था, वह गोहाना का रहने वाला था। 42 वर्षीय रमेश जोकि प्राइवेट बस में परिचालक था तथा अभी तक उसकी शादी भी नहीं हुई थी। वह इसराना में रहता था और शराब पीने का आदी था। हमेशा की तरह शनिवार को भी उसने शराब पी।इसके बाद वह वहां से घर के लिए चलने लगा। जब वह रास्ते में रजवाहे के नजदीक पहुंचा, तो पैर फिसल कर मुंह के बल रजवाहे में गिर गया। रात भर वह मुंह के बल पानी में गिरा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। रमेश का एक बड़ा भाई है। जबकि छोटी बहन बचपन में ही गुम हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा