गोहाना में कहीं बिजली की तार चाेरी ताे कहीं स्टेडियम से सामान गायब

WhatsApp Channel Join Now

सोनीपत, 30 मार्च (हि.स.)। गोहाना के गांव गामड़ी और महमूदपुर

स्टेडियम में एक ही रात में चोरों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। गामड़ी गांव में करीब

1750 मीटर बिजली का तार चोरी हो गया, जिससे विभाग को लगभग 4.75 लाख रुपये का नुकसान

हुआ। वहीं, महमूदपुर स्टेडियम के जिम से हजारों रुपये का सामान गायब हो गया। इन घटनाओं

के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बिजली निगम के एरिया इंचार्ज जगबीर

सिंह एएफएम के अनुसार, मौजी के पॉली हाउस से खेड़ी वाली सड़क तक 33 केयू खानपुर लाइन

का 1750 मीटर लंबा तार 27-28 मार्च की रात चोरी हो गया। इस घटना पर पुलिस ने बिजली

अधिनियम की धारा 136 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

महमूदपुर स्टेडियम के जिम के चौकीदार

अमित गांव गढ़ी उजाला खां निवासी ने बताया कि 28 मार्च की रात जिम बंद करने के बाद

सुबह कोच सोमबीर ने ताले टूटे होने की सूचना दी। चोरी में वजन उठाने की कई प्लेटें,

स्क्वाट स्टैंड और मशीन रॉड शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया

है। थाना सदर गोहाना पुलिस ने बताया

कि दोनों मामलों में विशेष टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। स्थानीय

लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस

अधीक्षक ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub