नव संवत्सर का स्वागत, लोहाघाट में शंखध्वनि और उत्साह का माहौल

WhatsApp Channel Join Now
नव संवत्सर का स्वागत, लोहाघाट में शंखध्वनि और उत्साह का माहौल


नव संवत्सर का स्वागत, लोहाघाट में शंखध्वनि और उत्साह का माहौल


नव संवत्सर का स्वागत, लोहाघाट में शंखध्वनि और उत्साह का माहौल


चंपावत(लोहाघाट), 30 मार्च (हि.स.)। हिंदू नव वर्ष, नव संवत्सर, के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्री हनुमान मंदिर लोहाघाट में सामाजिक कार्यकर्ता च राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने एकत्र होकर नव संवत्सर का स्वागत किया।

मंदिर के पुजारी जगदीश ओली ने नव संवत्सर का पूजा की। इसके बाद शंखध्वनि और घोषणाओं के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हथरंगिया के सर्व देव मंदिर तक रैली निकाली गई। भारत माता की जय, हिंदू राष्ट्र की जय और जय श्रीराम के उद्घोघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। स्वयंसेवकों ने नगरवासियों को शुभकामनाएं दीं और हिंदू नव वर्ष के महत्व के बारे में बताया। राजू गड़कोटी ने अपने संबोधन में नव संवत्सर को सनातनी परंपराओं का वाहक बताते हुए कहा कि यह समय हमारी सांस्कृतिक धरोहर और गौरव को स्मरण करने का है। उन्होंने इसे नौ देवियों की आराधना, प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक, आर्य समाज की स्थापना, सृष्टि की रचना और विक्रम संवत प्रारंभ जैसे ऐतिहासिक अवसरों का प्रतीक बताया। उन्होंने इस दिन को प्रकृति के निखरने और उत्सव के रूप में मनाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर नगर प्रचारक तनुज भारत, एडवोकेट भास्कर मुरारी, तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांभवी मुरारी, हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक बदल पुनेठा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story

News Hub