भीषण आगलगी में नौ लाख नगद समेत टेंट का पूरा समान जल कर हुआ खाक


पश्चिम चम्पारण(बगहा),23 मार्च (हि.स. )। बगहा थाना क्षेत्र के खोडा परसा गांव में लगी भीषण अग्निकांड में प्रकाश शर्मा के घर में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में नौ लाख रुपये नगद सहित टेंट हाउस का पूरा सामान,जनरेटर,डीजे,रथ,चार बाइक, डीजे का पूरा सेट, ट्रैक्टर,चार बकरियां और एक मवेशी जलकर खाक हो गयी।
प्रकाश शर्मा के अनुसार नौ लाख नकद टेंट का नया सामान खरीदने के लिए रखा गया था,लेकिन आग ने सबकुछ स्वाहा कर दिया। किसी तरह जल चुके रुपये में से आधा हिस्सा बचा लिया गया,लेकिन बाकी पूरी तरह से नष्ट हो गया रहा।
इस आगलगी में टेंट हाउस से जुड़े पूरा सामान,पांच जनरेटर, डीजे सेट, रथ और ट्रैक्टर जल गया। इसके अलावा,चार बकरियां और एक मवेशी भी इस आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
प्रकाश शर्मा का कहना है कि आग कैसे लगी,इसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। इधर, ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, ताकि भारी नुकसान की भरपाई की जा सके। वही प्रकाश शर्मा के घर में शादी भी थी। जिस दौरान घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
आगलगी की सूचना मिलते ही बगहा विधायक राम अगलगी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों से आगलगी की घटना की जानकारी प्राप्त किए और अगलगी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा पीड़ित परिवार को 10,000 नगद और सात कम्बल दिए और अस्पताल में जाकर घायलों व्यक्ति से मिले और उनका हाल जाना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी