प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद : अवधेश प्रसाद

सांसद अवधेश प्रसाद ने कानून व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल
अयोध्या, 23 मार्च (हि.स.)। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पत्रकार वार्ता कर कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने हाल ही में सोहावल तहसील के एसडीएम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम के यहां स्टोनो पद पर तैनात शिवम् यादव को एसडीएम द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मंगलवार को एसडीएम ने उसका बाल मुंडवा दिया और लगातार परेशान किया, जिससे वह तनाव में आकर मौत के मुंह में चला गया।सांसद ने बताया कि शिवम् के परिवार ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि सोहावल के एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है और प्रशासन इस मामले में निष्क्रिय क्यों है।महिला की हत्या का मामला भी उठायासांसद अवधेश प्रसाद ने आर्थर गांव की एक महिला के साथ हुई घटना पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एक ऑटो रिक्शा चालक ने लखनऊ जाते समय महिला के साथ अनहोनी करने की कोशिश की और बाद में उसका शव तालाब में मिला। उन्होंने प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है।
सांसद ने मांग की कि शिवम् यादव के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। इसी तरह, आर्थर गांव की पीड़ित महिला के परिवार को भी उचित मुआवजा दिया जाए।उन्होंने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी और इस मुद्दे को संसद में भी उठाएगी। इस दौरान पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, छोटे लाल और अनूप सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय