वाराणसी :  स्कूल गई किशोरी को भगा ले गया अपने साथ, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लड़की को पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

वादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 जनवरी  को उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। इस पर 5 फरवरी को थाना चोलापुर में मु0अ0सं0-0040/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में जांच के दौरान धारा 64/87 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई। पुलिस ने 18 मार्च को किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया था।

उपनिरीक्षक दयाशंकर यादव और मोहम्मद शकील अहमद ने अभियुक्त अमित राजभर को रविवार की सुबह मोहाव तिराहा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लड़की से प्रेम करता था और 30 जनवरी को उसे शादी के बहाने सूरत लेकर चला गया। दोनों वहां किराए के कमरे में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। जब पुलिस ने उसके घर दबिश दी, तो उसे पता चला कि लड़की के पिता ने केस दर्ज करवा दिया है। डर के कारण होली से पहले वह लड़की को वाराणसी छोड़कर चला गया था।

Share this story

×
सतना पहुंचे जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- आज प्रदेश में हर तरह का माफिया पनप रहा है
News Hub