समाजसेवी रघुनंदन प्रसाद का जीवन आदर्श से भरा रहा: दुर्गेश यादव

WhatsApp Channel Join Now
समाजसेवी रघुनंदन प्रसाद का जीवन आदर्श से भरा रहा: दुर्गेश यादव


समाजसेवी रघुनंदन प्रसाद का जीवन आदर्श से भरा रहा: दुर्गेश यादव


रांची, 23 मार्च (हि.स.)। रांची के हटिया स्थित नंदन पैलेस में रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी दिवंगत रघुनंदन प्रसाद के पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर छात्र नेता दुर्गेश यादव ने कहा कि रघुनंदन प्रसाद का जीवन आदर्शों से भरा था। उन्होंने शोषित, दलित और वंचित वर्ग की आवाज बनकर उनके हितों के लिए कार्य किया। समान शिक्षा के तहत गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए अपर हटिया में महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय की स्थापना कराई, जो सराहनीय है। उन्होंने सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखते हुए स्वास्थ्य, धार्मिक और प्रशासनिक मुद्दों पर जनता की सहायता की। अपने आवास में लगभग 15 वर्षों तक स्वास्थ्य केंद्र संचालित कर उन्होंने समाज सेवा की मिसाल पेश की।

श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत रघुनंदन प्रसाद के परिवार सहित भाजपा राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो, पूर्व महापौर रामा खालको, पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव, भाजपा हटिया मंडल अध्यक्ष राम मनोज साहू ,लाल किशोर नाथ शाहदेव ,गणेश साहू , चंद्रमा प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story

News Hub