प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ की पुत्री ने रामगढ़ का नाम किया रोशन

WhatsApp Channel Join Now
प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ की पुत्री ने रामगढ़ का नाम किया रोशन


रामगढ़, 23 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप कुमार सिन्हा और डॉ रेनू सिन्हा की पुत्री डॉ आकांक्षा ने पूरे भारतवर्ष में रामगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्हें चिकित्सा कार्य और उल्लेखनीय शिक्षक के लिए एएनबीएआई उत्तर प्रदेश चैप्टर ने उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ नेत्र फैकल्टी के रूप में पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार समारोह 22 मार्च को लखनऊ के मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल में आयोजन किया गया था, जहां उन्हें प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।

डॉ आकांक्षा कानपुर के शंकरा नेत्रालय में पांच साल से नेत्र सर्जन एवं डीएनबी कोर्स की प्रमुख फैकल्टी के रूप में कार्यरत है। उन्होंने 18000 से ज्यादा मोतियाबिंद एवं 250 कोर्निया प्रत्यारोपण सहित कई जटिल सर्जरी की है। जिसको लेकर उन्हें यह उपाधि दी गई है।

डॉ आकांक्षा की इस उपलब्धि पर रामगढ़ शहर के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है। डॉ एनडी सहाय, डॉ शरद जैन, विवेक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गौतम जालान, अरविंद गोयल, विकास बंसल, रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष पवन अग्रवाल सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub