गोविन्द देवजी से राधा दामोदर मंदिर तक निकली गौरांग महाप्रभु की शोभायात्रा

WhatsApp Channel Join Now
गोविन्द देवजी से राधा दामोदर मंदिर तक निकली गौरांग महाप्रभु की शोभायात्रा


जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। श्री माध्व गौड़ेश्वर मंडल की ओर से फाल्गुन पूर्णिमा से मनाए जा रहे श्रीमन् गौरांग महाप्रभु के 539वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को गोविंद देवजी मंदिर से गाजे बाजे और लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज ने पूजा-अर्चना कर नगर कीर्तन शोभायात्रा को रवाना किया। सजे हुए रथ में गौरांग महाप्रभु की छवि विराजमान थी। कई अन्य झांकियां भी शामिल थीं। महंत सियाराम दास, महंत मलय गोस्वामी सहित अनेक मंदिरों के महंत और सैकड़ों श्रद्धालु नाचते-गाते, कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। विभिन्न संस्थाओं की ओर से शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर पहुंची।। यहां महाआरती हुई।

जयंती महोत्सव के अंतर्गत 24 मार्च को चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में श्रीमन् माधव गौड़ेश्वर संप्रदाय आचार्य वासुदेव गोस्वामी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 25 मार्च को पुरानी बस्ती स्थित मंदिर श्री गोपीनाथजी में शाम 6 बजे उत्सव होगा। 26 मार्च को आमेर रोड बलदेव जी के मंदिर में, 27 मार्च को मंगोड़ी वालों की बगीची के पास संतोष सागर कॉलोनी में, 28 मार्च को गलता गेट स्थित देश भूषण नगर में जयंती महोत्सव के अंतर्गत संकीर्तन-भजन संध्या और उछाल होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story

News Hub