पुलिस ने नीरज बवाना गैंग के भगोड़े बदमाश को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नीरज बवाना गैंग के एक भगोड़े गैंगस्टर मंजीत दलाल उर्फ मंगल को सिंघु बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
आरोपित को 2016 में थाना मुंडका के आर्म्स एक्ट के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था और उसके खिलाफ थाना बवाना और लाजपत नगर में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के दो मामले चल रहे है।
वह पहले 10 मामलों में शामिल रहा है, जिसमें पुलिस टीमों पर फायरिंग, जबरन वसूली के लिए फायरिंग, डकैती, हत्या का प्रयास आदि शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांंच की टीम भगोड़े बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि बदमाश सिंघु बॉर्डर के पास आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को दबोचा।
जांच में पता चला कि आरोपी मंजीत दलाल उर्फ मंगल हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है। उसने बचपन में ही कुश्ती शुरू कर दी थी और राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते। वह 2007 में 86 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक विजेता भी था। 2010 में उसकी मां की कैंसर से मौत हो गई और उसके पिता घर छोड़कर चले गए। बाद में उसका भाई भी रोहतक में अपने रिश्तेदारों के पास चला गया।
इस दौरान कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना अक्सर उसके गांव आता-जाता था और प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर करतार की हत्या के लिए स्थानीय समर्थन की तलाश में था। नीरज बवाना ने मंजीत दलाल को मौका देकर गिरोह में शामिल होने का लालच दिया। लालच में आकर वह गिरोह से जुड़ गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी