आपदा पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अधिकारी रहें संवेदनशील: सभापति

WhatsApp Channel Join Now
आपदा पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अधिकारी रहें संवेदनशील: सभापति


फतेहपुर, 22 मार्च (हि.स.)। जिले में शनिवार को दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी व प्रतापगढ़ की समीक्षा की गई। बैठक में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सदस्य उमेश द्विवेदी, डा. केपी श्रीवास्तव, अंगद कुमार सिंह सहित अन्य समिति के सदस्य व जनपद प्रयागराज व फतेहपुर के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. अविनाश त्रिपाठी ने जनपद में हुई आपदा घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सभापति अवनीश कुमार सिंह द्वारा आपदा पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए जनपद स्तर पर जो भी कार्य योजना बनाई जाए। उसमें इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाए। बैठक में सभापति ने सर्पदंश से होने वाली मृत्यु के पश्चात मिलने वाली अहेतुक राशि के संबंध में लोगों को पोस्टमार्टम कराने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया। साथ ही साथ सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डूबने से होने वाली मौतों के संबंध में ऐसे स्थानों को चिन्हित करके वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने का भी सुझाव दिया गया। समिति के सदस्यों ने सीएमओ को निर्देश दिया कि सर्पदंश के मरीजों को रेफर कदापि न किया जाये, जो भी चिकित्सकीय उपचार है तत्काल कराया जाये जिससे मरीजों की जान को बचाया जा सके। इसके साथ ही सभापति ने शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति व अन्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जो भी निर्देशि सभापति व अन्य समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये है, प्लान बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप व जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story

News Hub