सरकार के आठ साल पूरे होने पर गन्ना मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, लाभार्थी को बांटे पत्र

WhatsApp Channel Join Now
सरकार के आठ साल पूरे होने पर गन्ना मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, लाभार्थी को बांटे पत्र


जालाैन, 25 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर जालौन के उरई में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

बता दें कि, मंगलवार को प्रदेश के गन्ना मंत्री संजय सिंह गंगवार ने मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, किट और स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों को चेक, ट्राई साइकिल और लैपटॉप भी प्रदान किए। नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए।

उरई के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्षों में सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत किया है। किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। गेहूं खरीद केंद्र समय से पहले खोले गए और किसानों को बेहतर मूल्य दिया गया। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पुलिस भर्ती पारदर्शी तरीके से की गई। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story

News Hub