जेल में जामा मस्जिद सदर जफर अली को जान खतरा : ताहिर अली

WhatsApp Channel Join Now
जेल में जामा मस्जिद सदर जफर अली को जान खतरा : ताहिर अली


संभल, 25 मार्च (हि.स.)। शाही जामा मस्जिद सदर जफर अली को कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उनकी गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। सभी कलम बंद हड़ताल पर हैं। मंगलवार को जफर अली के बड़े भाई अधिवक्ता ताहिर अली ने कहा कि जेल में छोटे भाई जफर की जान को खतरा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें, उनके भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा हैं जैसे कोई हार्ड क्रिमिनल हो। जफर 70 वर्षीय बुजुर्ग हैं, जो बीमार रहता है। जफर अली ने हमेशा प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है, उसी का उन्हें ईनाम मिल रहा है। जफर अली बहुत साहसी व्यक्ति हैं, सभी अधिवक्ता उनके साथ हैं। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि हमें न्याय अवश्य मिलेगा। कलम बंद हड़ताल 27 तारीख तक जारी रहेगी। ताहिर अली ने कहा कि जफर अली को बिना शर्त रिहा किया जाए। उनसे जेल में मिलने दिया जाए। प्रशासन जान बूझ कर हिन्दू—मुस्लिम कराना चाहता है लेकिन हम गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखेंगे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story

News Hub