विभिन्न स्तरों पर 4000 मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने पर सरकार कर रही काम- सकीना इटू

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने आज सदन को बताया कि सरकार लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए आईपीएचएस मानदंड 2022 के अनुसार विभिन्न स्तरों पर 4000 मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने पर काम कर रही है।

मंत्री ने मुजफ्फर इकबाल खान द्वारा उठाए गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीएचसी थानामंडी को वर्ष 1999 में मौजूदा स्वीकृत स्टाफ क्षमता के साथ सीएचसी में अपग्रेड किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीएचसी थानामंडी में डॉक्टरों के 03 स्वीकृत पदों के मुकाबले 02 और पैरामेडिक स्टाफ के 21 के मुकाबले 16 पद कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पदों के सृजन का मुद्दा वित्त विभाग के समक्ष उठाया जाएगा। मंत्री ने सदन को बताया कि सीएचसी दरहाल, पीएचसी लाह, पीएचसी थानामंडी, पीएचसी शाहदरा शरीफ, पीएचसी मंजाकोट, पीएचसी गमबीर मुगलान, पीएचसी कल्लर चटयार और पीएचसी बगला न्याला जैसे चिकित्सा खंडों दरहाल और मंजकोट के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 35 स्वीकृत पदों के मुकाबले 19 कार्यरत हैं और 16 रिक्त हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि एनएचएम के तहत छह स्वीकृत पदों के मुकाबले पांच रिक्त हैं।

मंत्री ने आगे कहा कि चिकित्सा सहायता चाहने वाले आम लोगों को भी सुव्यवस्थित हब और स्पोक मॉडल के माध्यम से एक मजबूत ई-संजीवनी/टेली-मेडिसिन विकसित करके सुविधा प्रदान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story

News Hub