हरिद्वार में मतदान जागरूकता अभियान, खेल प्रतियाेगिताओं के विजेताओं काे मिला सम्मान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम की पहल पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सहयोग से ऋषिकुल सभागार में सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र की थीम पर वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों ने रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, क्विज, नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश मतदान में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला से समाज की सशक्त सोच और राष्ट्र का निर्माण होता है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा की मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश में सालभर मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत अलग थीम बनाई गई हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे सालभर में 4 अर्हता तिथि, 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर के आधार पर फार्म 6 भरकर नाम दर्ज करवा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार संतोषी, आनंदमयी सेवा सदन एवं तृतीय पुरस्कार कीर्ति बिष्ट ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मदरवुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार हरिद्वार आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ओर तृतीय पुरस्कार क्वाडा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक कॉलेज,स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नेहा एचईसी कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार साक्षी कश्यप, आनंदमयी सेवा सदन इंटर कॉलेज ओर तृतीय पुरस्कार तान्या सक्सेना आनंदमयी सेवा सदन इंटर कॉलेज को मिला। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 3 हजार, द्वितीय को 2 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को एक हजार की नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुणेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, जिला स्वीप आइकॉन वैशाली शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,उप निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, उप रजिस्ट्रार संजीव पांडे,एडीओ अरुणेश पैन्यूली, मुख्य प्रशानिक अधिकारी देवेंद्र सिंह अधिकारी, स्वीप सदस्य संतोष चमोला, स्वीप आइकन वैशाली शर्मा, मनोज कुमार, रमेश भटेजा अन्य अधिकारी व विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub