केरल के सांसदों ने मनरेगा के मुद्दे पर संसद परिसर में किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
केरल के सांसदों ने मनरेगा के मुद्दे पर संसद परिसर में किया प्रदर्शन


नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी और केरल के कई अन्य सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मजदूरों को कई सप्ताह तक मजदूरी नहीं दी जा रही है और मजदूरी तथा कार्यदिवस बढ़ाने की उनकी मांग अनसुनी की जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने की ओर ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगातार कई वर्षों से बजटीय आवंटन रुका हुआ है और वितरण भी धीमा हो गया है। यह उन गरीबों के साथ सरासर अन्याय है जो अपनी आजीविका के लिए मनरेगा पर निर्भर हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार की निष्क्रियता ने लाखों परिवारों को आजीविका से वंचित कर दिया है, जिससे गरीबी और पीड़ा बढ़ गई है। हम इस संकट पर तत्काल ध्यान देने और उन प्रभावित श्रमिकों के लिए न्याय की मांग करते हैं, जो लंबे समय से बकाया वेतन के अभाव में अपना गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मनरेगा मजदूरों के बकाया वेतन का तत्काल भुगतान, बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए दैनिक मजदूरी में वृद्धि और कार्यदिवसों को बढ़ाकर 150 दिन करने की मांग की।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

Share this story

News Hub