एसएसपी जम्मू ने सीएपी के तहत खेल गांव मैदान नगरोटा में फुटबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। युवाओं को एक मंच प्रदान करने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से चैनलाइज़ करने के लिए आज सिविक एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह-जेकेपीएस द्वारा खेल मैदान नगरोटा में किया। इस अवसर पर ’एसपी ग्रामीण जम्मू, बृजेश शर्मा, जेकेपीएस, प्रिंसिपल सैनिक स्कूल नगरोटा, एसडीपीओ नगरोटा विनोद कुमार, सेना, अर्धसैनिक बलों के अधिकारी, एसएचओ नगरोटा, एसएचओ झज्जर कोटली और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी’ उपस्थित थे। इस अवसर पर नागरिक समाज और मीडिया बिरादरी के प्रमुख सदस्यों सहित दर्शकों की भारी भीड़ भी उपस्थित थी। एसएसपी जम्मू ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस हमेशा सकारात्मक गतिविधियों की तलाश में रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story