उत्तर प्रदेश की चर्चा आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रही : स्वतंत्र देव सिंह

-पूरे देश के समक्ष ‘नये भारत के नये उप्र’ के रूप में बना मॉडल
प्रयागराज, 25 मार्च (हि.स.)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की जिस यात्रा को प्रारम्भ किया था, वह आज ‘नये भारत के नये उत्तर प्रदेश’ के रूप में पूरे देश के समक्ष एक मॉडल की तरह प्रस्तुत हुई है। उप्र के ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा आज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रही है। इसके पीछे ट्रिपल सी यानी कल्चर, कनेक्टिविटी एवं कॉमर्स का मंत्र है।
यह बातें मंगलवार को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से कही। सरकार के आठ साल की उपलब्धियों पर उन्होंने कहा कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर भी आम जनों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही निवेशकों को कम लागत में अधिक उत्पादन और बेहतर परिणाम की गारंटी देता है। इसी ने उप्र को आर्थिक विकास में ऊंचे पायदान पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वंचित को वरीयता का मूल मंत्र मानकर सरकार ने विगत आठ वर्षों में छह करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। इसी प्रकार पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान मानधन योजना, निःशुल्क सिंचाई, बिचौलियों से आजादी जैसे अनेक कार्यों ने कृषि सेक्टर की तस्वीर बदली है।
मंत्री ने आगे कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी ‘नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा’। अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति रही। जो आज उप्र की कानून व्यवस्था एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। महिला सम्बंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उप्र देश में नम्बर एक पर है। उन्होंने कहा कि 2017 तक कुल 14 नगर निगम थे, आज 17 हैं। बीते आठ वर्षों में 125 नये नगरीय निकायों का गठन किया गया है। आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सभी नगर निगमों में 10 हजार 300 करोड़ से अधिक की 757 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले लोग जात पात देखकर नौकरी देते थे। आज किसी भी धर्म या समुदाय का हो, उसे योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है। इसमें किसी का कोई जोर नहीं है। इसके साथ ही लोगों को उद्यम के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 की तुलना में 2024 तक एईएस रोगियों की मृत्यु में 85 प्रतिशत व जेई रोगियों की मृत्यु में 99 प्रतिशत की कमी आई है।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद, श्री देवीपाटन तीर्थ विकास, उप्र ब्रज तीर्थ विकास, श्री विंध्य धाम तीर्थ विकास, श्री चित्रकूट धाम तीर्थ एवं नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद उप्र, श्री शुक्र तीर्थ विकास परिषदों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के दौरान पांच नये धार्मिक कॉरिडोर तैयार हुए। जिनमें प्रयागराज-विंध्याचल-काशी, प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर, प्रयागराज-लखनऊ -नैमिषारण्य, प्रयागराज-राजापुर-चित्रकूट तथा प्रयागराज-मथुरा-वृंदावन एवं शुकतीर्थ गलियारा हैं।
इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, गुरू प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, निर्मला पासवान, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी रवीन्द्र मॉदड़ सहित तमाम अधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र