विकास का जश्न, प्रभारी मंत्री ने बताए सरकार के स्वर्णिम आठ वर्ष

WhatsApp Channel Join Now
विकास का जश्न, प्रभारी मंत्री ने बताए सरकार के स्वर्णिम आठ वर्ष


मीरजापुर, 25 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीएलजे ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान मंच पर जिले के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला।

प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते आठ वर्षों में सेवा, सुरक्षा और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए राज्य में व्यापक विकास कार्य किए हैं। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान आदि पर चर्चा की।

नन्दी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और आने वाले समय में विकास की यह गति और तेज होगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें और सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें। इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और सहायता राशि वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहर में प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और जनता से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। कार्यक्रम में मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्य, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, छानबे विधायक रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story

News Hub