नारनौल: खनिज के अवैध परिवहन करते तीन ट्रक तथा चार ट्रैक्टर पकड़े

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल: खनिज के अवैध परिवहन करते तीन ट्रक तथा चार ट्रैक्टर पकड़े


नारनौल, 23 मार्च (हि.स.)। जिला में अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस के सहयोग से रविवार काे खनन विभाग की टीम ने तीन ट्रक तथा चार ट्रैक्टर राजस्थान से अवैध तरीके से बजरी तथा रोड़ी के परिवहन में पकड़े गए हैं। इन पर कुल 21 लाख 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इस संयुक्त टीम ने पिछले दो दिनों में पांच सौ से अधिक वाहन चैक किए हैं।

रविवार को यह जानकारी देते हुए जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त डॉ विवेक भारती तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में अवैध खनन पर कड़ी निगरानी की जा रही है। जिला में कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक पांडुरंग लगातार इस मामले में फीडबैक लेते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में एसएचओ नारनौल, एसएचओ निजामपुर तथा एसएचओ महेंद्रगढ़ के सहयोग से विभिन्न स्थानों से तीन ट्रक तथा चार ट्रैक्टर राजस्थान से अवैध तरीके से बजरी तथा रोड़ी के परिवहन करते पकड़े गए हैं। विभाग द्वारा इन सभी पर कुल 21 लाख 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इन सभी के पास बिल नहीं पाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub