सरकार के तीन वर्षः जिले की तीनों विधानसभाओं में लगे जन सेवा शिविर

WhatsApp Channel Join Now
सरकार के तीन वर्षः जिले की तीनों विधानसभाओं में लगे जन सेवा शिविर


- शिविर में 435 लोगों की जांच कर वितरित की दवाईयां

गोपेश्वर, 23 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिले के बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग विधानसभाओं में जन सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां जहां आम जनता को सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई, वहीं विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर राज्य और केंद्र सरकार की ओर संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। यहां स्वास्थ्य, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित कर बीमार लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

बदरीनाथ विधानसभा में जन सेवा शिविर का आयोजन पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के साथ ही स्वरोजगार तेजी से बढ़ा है। जिससे राज्य में पलायन पर प्रभावी रोक लग रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, जिसके चलते प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड के विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में शीतकालीन पर्यटन विकास का कार्य शुरु किया गया है। जिससे अब उत्तराखण्ड में बारह माह पर्यटन से स्वरोजगार को बढावा मिल रहा है। इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी, पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान, परियोजना निदेशक आनंद भाकुनी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, मोहन नेगी, चंद्रकला तिवारी, गजेंद्र रावत, सत्येंद्र असवाल, वीरेंद्र असवाल, जिलाधिकारी संदीप तिवारी आदि मौजूद थे।

दूसरी ओर थराली विधानसभा के कुलसारी मैदान में सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जन सेवा थीम पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टमटा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जन सेवा शिविर में कृषि विभाग द्वारा 84 कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। डेयरी विकास द्वारा दुग्ध उत्पादों की बिक्री की गई। बाल विकास की ओर से महालक्ष्मी किट, समाज कल्याण विभाग चार अटल आवास, दो शादी अनुदान, एक व्हीलचेयर तथा चार यूडीआईडीकार्ड, श्रम विभाग ने छह कार्ड रिन्यू, उद्योग विभाग सात, जल संस्थान ने दो पानी के कनेक्शन के आवेदन प्राप्त हुए।

इधर कर्णप्रयाग के सिमली में आयोजित जन सेवा शिविर का शुभारंभ विधायक अनिल नौटियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उत्तराखण्ड को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बाल विकास विभाग ने लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित कर 110 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाईया वितरित की गई। इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

Share this story

News Hub