फरीदाबाद : कार की बैटरी फटी, लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कार की बैटरी फटी, लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान


फरीदाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में रविवार को एक सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। कार ड्राइवर तीन नंबर आर चौक से सैनिक कॉलोनी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। कार की बैटरी फटने से आग तेजी से फैल गई।

कार में सीएनजी किट लगी होने के बावजूद ड्राइवर ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली। कार में ऑटो लॉकिंग सिस्टम नहीं था, जिससे ड्राइवर आसानी से बाहर निकल सका। अगर ऑटो लॉकिंग होती तो आग लगने पर कार लॉक हो जाती और ड्राइवर की जान को खतरा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक दिल्ली नंबर की यह सेंट्रो कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। तीन नंबर चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमपाल ने बताया की जैसे ही इस घटना की जानकारी उन्हें मिली, तुरंत उन्होंने पुलिस चौकी से अपनी पुलिस टीम को घटना स्थल पर रवाना किया और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub