पानीपत: छह साल की बच्ची के साथ 14 साल के नाबालिग ने किया बलात्कार का प्रयास

पानीपत, 23 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के पानीपत शहर में किला थाना क्षेत्र के सेठी चौक के पास एक धार्मिक स्थल के बाबा के 14 साल के नाबालिग बेटे ने महज 6 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की। नाबालिग आरोपी, बच्ची को वीडियो गेम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। जहां उसने उसके साथ शारीरिक तौर पर छेड़छाड़ ओर अश्लील हरकते करनी शुरू कर दी।
किसी तरह बच्ची वहां से निकली भागी और अपने घर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी दादी को दी। दादी व घर के अन्य परिजन बच्ची को साथ लेकर तुरंत किला थाना पहुंची । पुलिस ने शिकायत के अधार पर आरोपी के खिलाफ छह पॉस्को एक्ट और 65 (दो) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। केस दर्ज होने के तीन दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
आरोपी की पहचान गुरविंदर के बेटे के रूप में हुई है। गुरविंदर एक धार्मिक स्थल का बाबा है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी का पिता गुरविंदर फिलहाल यूक्रेन में है। पिता पर भी बीते दिनों एक महिला के साथ संगीन आरोप लगे थे। जिसमें मामले का आस पड़ोस में पता लगने पर पंचायती तौर पर निपटारा करने के बाद वह देश छोड़कर यूक्रेन चला गया था। अब बेटे ने भी पिता की राह पर पकड़ ली है। इधर, परिवार वालों पर राजनीतिक दलों, धार्मिक दलों व स्थानीय लोगों पर समझौते का पूरा दबाब बनाया जा रहा है। चर्चा है कि परिवार की आर्थिक रूप से सहायता करने का भी प्रलोभन दिया जा रहा।किला थाना प्रभारी SI सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तक नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। और बच्ची के बयान दर्ज करवाए जा चुके हैं। अभी उसकी काउंसिलिंग होगी। काउंसलिंग के बयानों की कॉपी मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक पानीपत ने बताया कि शुरुआत में ही पीड़ित परिवार वालों पर दबाब होने की बात सामने आने पर हमने तुरंत इसमें एफआईआर दर्ज की थी। सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही आरोपी को भी पकड़ा जाएगा ।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा