अंतिम पंक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य : खंडूरी

काेटद्वार, 23 मार्च (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग स्थित मालवीय उद्यान में उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
ऋतु खण्डूडी ने सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जहां समान नागरिकता कानून को लागू किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आज चौमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है। शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म आज हर क्षेत्र में उत्तराखंड आगे बढ़ता नजर आता है । यदि हम खेल की बात करे तो यह गौरव का विषय है कि हमने अभी पिछले माह ही अंतर्राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्ण आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार विभिन्न योजनाओं द्वारा आज उत्तराखंड प्रदेशवासी आज सशक्त हो रहे हैं । स्वरोजगार के क्षेत्र में उत्तराखंड अन्य प्रदेशों से काफी आगे है , होम स्टे, मछली पालन, कुकुड़ पालन से आज युवा स्वरोजगार कर रहा है ।
ऋतु खण्डूडी ने विभिन्न लाभार्थियों को चेक, व्हील चेयर, महालक्ष्मी किट, आवास योजना के चैक, टूल किट आदि सामग्री वितरण की। इस अवसर पर महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष कोटद्वार राज गौरव नाैटियाल, दर्जाधारी राजेंद्र अन्थवाल, मंडल अध्यक्ष विकास मित्तल, ऋषि कंडवाल, वीरेंद्र रावत, प्रेमा खंतवाल, आशीष रावत, उमेश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सोहन सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, संचालक मोहन नेगी आदि मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह