धामी सरकार में उत्तराखंड के विकास के लिए हुए इतिहास कार्य : डॉ निशंक

उत्तरकाशी , 23 मार्च (हि.स.)। : राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर उत्तरकाशी की तीनों विधानसभाओं में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह मनाया गया है। उत्तरकाशी में आयोजित समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित कर सामरोह का विधिवत शुभारंभ किया है।
रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि धामी सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल गौरव के साथ पूर्ण होने हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने भाजपा शासन में तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है, यही वजह रही कि आज यह राज्य देश की अग्रणी राज्य की कतार में खड़ा है। डॉ निशंक ने कहा कि धामी सरकार ने तीन वर्षों के कार्यकाल में उत्तराखंड के विकास के लिए जो कदम उठाए हैं, वे राज्य के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उनके नेतृत्व में राज्य ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनसे न केवल राज्य की बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी संरक्षण हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह सरकार विकास, सामाजिक न्याय और राज्य की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, जो राज्य के उज्जवल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया जिसमें यूसीसी कानून लागू किया गया है। उन्होंने समान नागरिक संहिता-एक ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खूब प्रशंसा की । उन्होंने कहा, धामी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कठोर नकल विरोधी कानून बनाकर नकल माफिया की कमर तोड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजा। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान, ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि आज उत्तरकाशी जनपद विकास की बयार से निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, मुख्यमंत्री के गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट ने भी कार्यक्रम काे संबोधित किया। पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, मुकेश चन्द्र रमोला , समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे है। मंच का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी आदि ने किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल