यमुनानगर: युवा पीढ़ी को शहीदों के बारे में नही ज्यादा ज्ञान : घनश्याम दास अरोड़ा

-भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव का शहीदी दिवस मनाया गया
-विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
यमुनानगर, 23 मार्च (हि. स.)। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का शहीदी दिवस मॉडल टाऊन के शहीद भगत सिंह पार्क में रविवार काे मनाया गया। जिसमें यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, सेवानिवृत्ति कर्नल बीके मेहता एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहीदों को नमन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रविवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है। शहीदों की याद लोगों के दिलों में बनी रहे, उनके बताएं रास्तों पर हम चलते रहें ,यही आज सभी को संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए असंख्या शहीदों ने अपनी जान न्योछावर कर दी, लेकिन भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहीदी सबसे बड़ी है जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी का फंदा अपने गले में डालकर अपनी शहीदी दी।
इस अवसर पर समाज हितकारी संगठन के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने जहां अपने संबोधन में बताया कि संगठन द्वारा इस शहीदी दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाता है और देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वही संगठन के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि संगठन 1982 से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसमें अलग-अलग समय में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक भाग लेते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब संगठन द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया था उस समय यमुनानगर जिला में 95 स्वतंत्रता सेनानी थे। लेकिन आज दुख की बात है कि उनमें से कोई भी नहीं है। इस अवसर पर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया गया, वहीं देशभक्ति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग