जनपद की 298 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित

WhatsApp Channel Join Now
जनपद की 298 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित


जौनपुर,29 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनपद की कुल 1,734 ग्राम पंचायतों में से 298 ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र ने टीबी मुक्त घोषित किया। इनमें रामपुर ब्लाॅक से 25, बरसठी से 32, बख्शा से 14, धर्मापुर से 13, डोभी से 10, जलालपुर से 20, करंजाकला से 27, केराकत से 17, मछलीशहर से 16, महराजगंज से 15, मड़ियाहूं से 16, मुफ्तीगंज से चार, रामनगर से 20, सिकरारा से 12, सिरकोनी से 20, सोंधी से 12, सुइथाकला से 10 और सुजानगंज से 15 ग्राम पंचायतें वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित की गई हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने टीबी मुक्त घोषित कराने के लिए सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह तथा उनकी टीम को बधाई दी। साथ ही 298 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की भी प्रशंसा की और उनसे 2025 में भी अपने गांव को टीबी मुक्त बनाए रखने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी ब्लाॅकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक सीएचओ भी सम्मानित किया। इस दौरान बताया गया कि जनपद की कुल 10 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जो वर्ष 2023 तथा 2024 दोनों में ही टीबी मुक्त पाई गईं हैं। यह ग्राम पंचायतें रामपुर ब्लाॅक से आकोपुर सपही, सुजानगंज से शेखनगर, बेलवार, जलालपुर से मझगवां खुर्द, कोहारी, आशापुर, कोर्री, बरसठी से राघोपुर, महराजगंज से डालूपुर, ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों को इस वर्ष जिलाधिकारी ने सिल्वर कलर की महात्मा गांधी की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शेष 288 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2024 में प्रथम बार टीबी मुक्त घोषित होने पर कांस्य रंग की महात्मा गांधी की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने जनपद के सभी सीएचओ को निर्देशित किया कि उनके आयुष्मान आरोग्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को इस वर्ष टीबी मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों की जांचें कराई जाएं। कार्यक्रम में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. विशाल सिंह यादव के साथ ही सभी ब्लाॅकों के चिकित्सा अधीक्षक, सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे। संचालन डीपीसी सलिल यादव तथा डॉ. सुशील अग्रहरी ने किया। राजीव श्रीवास्तव, संजीव सिंह, नंदलाल यादव, रमेश यादव आदि एनटीईपी स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story

News Hub