दो वर्ष के बाद भी नहीं आया ड्राइंग मास्टर का फाइनल परिणाम

WhatsApp Channel Join Now
दो वर्ष के बाद भी नहीं आया ड्राइंग मास्टर का फाइनल परिणाम


हमीरपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 का फाइनल परिणाम घोषित न करने के विरोध में अभ्यर्थी मंगलवार को राज्य चयन आयोग में पहुंचे। अधिक संख्या में अभ्यर्थी यहां पर एकजुट हुए और जल्द फाइनल परिणाम घोषित करने की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि शुक्रवार तक परिणाम घोषित नहीं किया गया तो मजबूरन आयोग के बार अभ्यर्थी धरने पर बैठ जाएंगे। कई महिला अभ्यर्थी अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर चयन आयोग परिसर में पहुंची।

अभ्यर्थियों का कहना है कि काफी लंबे समय से फाइनल परिणाम घोषित करने का इंतजार किया जा रहा है। यहां तक की सचिवालय में जाकर भी अभ्यर्थी परिणाम घोषित करने की गुहार लगा चुके हैं। हर बार आश्वासन दिए जा रहे हैं। मार्च महीने में फाइनल परिणाम घोषित करने का आश्वसान दिया गया था लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। कई महिला अभ्यर्थीयों का कहना है कि ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 का फाइनल परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सचिवालय में जाकर भी अभ्यर्थी गुहार लगा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि मार्च में परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन मंगलवार को चयन आयोग अपनी मांग लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा छोटे बच्चों को भी साथ लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आयोग शुक्रवार तक रिजल्ट नहीं निकलता है तो हम धरना देने के लिए मजबूर होंगे। अन्य अभ्यर्थीयों ने कहा है जल्द फाइनल परिणाम घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो साल से अभ्यर्थी नौकरी कर राह देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है तो फिर फाइनल रिजल्ट घोषित करने में देरी क्यों की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story

News Hub