सोनीपत पुलिस ने दीपक हत्याकांड में तीसरा आरोपी किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत पुलिस ने दीपक हत्याकांड में तीसरा आरोपी किया गिरफ्तार


सोनीपत, 8 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले के बहालगढ़ में वीर ढाबा के पास जीटी रोड पर हुए

हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या और दूसरे

को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में यह कार्रवाई हुई। सोनीपत जिले की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 ने वीर

ढाबा, जीटी रोड, बहालगढ़ के पास 27 फरवरी 2025 को हुई गोलीबारी की घटना में शामिल तीसरे

आरोपी गौरव उर्फ गौरा को गिरफ्तार किया है। गौरव, मूल रूप से इंद्रा कॉलोनी, गन्नौर,

सोनीपत का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के बलजीत नगर में रहता है। इस घटना में

पहले दो आरोपी राकेश उर्फ फौजी और अनिल उर्फ लीला को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

पीड़ित प्रीत कमल सिंह गिल, एयर इंडिया के पायलट ने बताया

कि वह अपने दोस्त कपिल अंतिल के साथ संपर्क में था। 27 फरवरी को वह कपिल के चचेरे भाई

मंदीप और दोस्त दीपक के साथ दिल्ली से सोनीपत आ रहा था। शाम वीर ढाबा पर रुकते ही एक

अन्य कार से 3-4 हथियारबंद युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने दीपक और मंदीप

पर गोलियां चलाईं, जिसमें दीपक की मौके पर मौत हो गई, जबकि मंदीप गंभीर रूप से घायल

हो गया। प्रीत को चमत्कारिक रूप से कोई चोट नहीं लगी। हमलावरों में से एक ने राहुल

भुर्री का नाम लिया, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।

एसएजी यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि

तीसरे आरोपी गौरव को रिमांड के बाद न्यायालय में मंगलवार को पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज

दिया गया। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub