जींद : तेज रफ्तार बाइक सवारों ने एसडीएम को मारी टक्कर,हुए घायल

WhatsApp Channel Join Now
जींद : तेज रफ्तार बाइक सवारों ने एसडीएम को मारी टक्कर,हुए घायल


जींद, 8 अप्रैल (हि.स.)। सफीदों नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर सोमवार देर सायं तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने यहां से पैदल गुजर रहे सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को टक्कर दे मारी। इस सड़क दुर्घटना में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा बुरी तरह से घायल हो गए। घायल एसडीएम को सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें पानीपत रेफर कर दिया गया।

वहीं बाइक सवार चार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार घायल युवकों की पहचान गांव रामपुरा निवासी सावन, कृष, अभिषेक व मयंक के रूप में हुई है। जिनमें से सावन, कृष व अभिषेक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

मिली जानकारी के अनुसार सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा देर सायं खाना खाकर महात्मा गांधी पर टहलने के लिए गए हुए थे। जब वह वापिस विश्राम गृह में वापस लौटे तो लीलावती अस्पताल के पास तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एसडीएम को पीछे से जोरदार टक्कर दे मारी। इस घटना में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाक्रम के दौरान हुई तेज आवाज को सुन कर आसपास के काफी लोग मौके पर जमा हो गए और आनन फानन में उनको वहां से उठा कर पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर डीएसपी गौरव शर्मा व एसएचओ सिटी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं एसडीएम की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर वे उपचाराधीन हैं। मंगलवार को जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि सूचना मिलते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। फुटेज में बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को टक्कर मारते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। अभी एसडीएम ब्यान देने में अक्षम हैं। एसडीएम के सिर व जबाड़े पर अधिक चोटें आईं हुई हैं। ब्यान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub