रोहतक में तीन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को किया सील

उपायुक्त ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए थे निर्देश
रोहित, 8 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा विभाग द्वारा जिले में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ सख्त कारवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को लाखनमाजरा खंड के गांव सुंदरपुर में संचालित किए जा रहे तीन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सील किया गया है। इन विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों की सूची ग्राम पंचायत के सरपंच से मांगी गई है ताकि इन बच्चों का राजकीय विद्यालय में दाखिल करवाया जा सके।
दरअसल जिला प्रशासन द्वारा गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे गांव में संचालित किए जा रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सील करे तथा इन विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को गांव में स्थित राजकीय विद्यालय में दाखिल करवाएं। शिक्षा विभाग के अधिकारी रितु पंघाल, टिटौली कलस्टर हेड सरोज नारा के साथ पुलिस टीम गांव सुंदरपुर पहुंची और तीन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सील कर दिया। दरसअल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में 70 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है। साथ अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कारवाई भी शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल